एयू और रायगढ़ यूनिवर्सिटी ऐसे कॉपी लिखकर जमा करना होगा। एक दिन में एक विभाग का मिलेगा प्रश्नपत्र ,रविशंकर यूनिवर्सिटी और दुर्ग



   एक दिन में एक विभाग का मिलेगा प्रश्नपत्र      
         

                    दुर्ग और रविशंकर यूनिवर्सिटी के छात्र जिस दिन पेपर देंगे उसी दिन आंसरशीट जमा करेंगे। ऐसे में एयू और रायगढ़ यूनिवर्सिटी ग्रामीण एरिया के छात्रों को ध्यान रखते हुए पेपर देकर लगभग 5 दिन बाद जमा करवाने की तैयारी कर रही है। हर दिन विभाग • वाइज प्रश्नपत्र जारी करेगी। जैसे एक दिन बीए प्रथम का पूरा प्रश्नपत्र अपलोड करेगी। इसके बाद दूसरे विभाग का जारी करेगी। इसी के हिसाब से छात्रों को कॉपी लिखकर जमा करना होगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url