गुमसुदगी का खेल रचा, प्रेमी ने चरित्र शंका पर कर दी हत्या, 16 माह बाद हुआ खुलासा, 4 माह बस हुई थी शादी को

 





सूरजपुर जिले के बिहारपुर की रहने वाली एक गर्भवती युवती की उसके प्रेमी ने चरित्र शंका पर हत्या कर दी थी। इसके बाद अपने पिता के साथ मिलकर लाश को पहाडी के नीचे जाकर दफना दिया था।इसका खुलासा घटना के 16 माह बाद अब जाकर हुआ है, जबकि मृतका की मां ने घटना के दूसरे दिन से ही आरोपी पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी और उसे पहले के थाना प्रभारी जांच की मांग करने पर कहते थे कि तुमने ही बेटी को गायब किया है।


कोर्ट में की थी शादी 

पुलिस ने अब दफनाए हुए शव का कंकाल को बरामद किया और पिता को भी दफनाने में साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ओड़गी क्षेत्र के बिहारपुर निवासी सोनी साहू 21 वर्ष व वहीं के तीरथ यादव के बीच प्रेम प्रसंग था। इस बीच 2020 में युवती की शादी यूपी के कानपुर में हुई थी।इसके बाद तीरथ उसे जबरदस्ती अपने साथ लेकर आ गया और दोनों ने जाकर 4 अगस्त 2020 को कोर्ट में शादी कर ली। इसके बाद दोनों साथ में रहने लगे, लेकिन सोनी अक्सर तीरथ को बिना बताए घर से अपने रिश्तेदारों के घर चली जाती थी। इस पर तीरथ अवैध रिश्ते का शक करने लगा।

इससे दोनों के बीच विवाद होने लगा और दो जनवरी 2021 को सोनी गांव के ही युवक खिलाड़ी खैरवार के पास झाडफूंक कराने चली गई थी, तब भी तीरथ को उसने जानकारी नहीं दी थी। जब दूसरे दिन झाडफूंक करने वाला युवक उसे उसके घर पहुंचाने आया तो इसे देखकर तीरथ भड़क गया।


थाना में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई

अवैध संबंध की आशंका पर उसके साथ घर में बेदम मारपीट की। इससे उसकी सुबह उसी दिन मौत हो गई। दिन भर लाश को घर में छिपाकर रखा था। हत्या के बाद उसने इसकी जानकारी अपने पिता राममोहन यादव को दी। दोनों रात में लाश को लेकर घर से कुछ दूर स्थित पहाड़ के पास पहुंचे। दोनों ने लाश को छिपाने के लिए गड्ढा खोदा और दफना दिया। ऐसा करने के बाद वह सुबह थाना पहुंचा, जहां उसने सोनी साहू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अब तक गुमसुदगी का मामला मानकर जांच कर रही थी।


पत्नी को पति के प्रेम प्रसंग का पता चला तो वह मायके चली गयी

पुलिस ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं और उसकी पत्नी भी साथ में रहती थीं, लेकिन जब उसे अपने पति के प्रेम प्रसंग का पता चला तो वह घर छोड़कर मायके में जाकर रहने लगी थी। 

वहीं मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस उसे पहले भी पकड़कर लाती थीं, लेकिन उसके द्वारा हत्या कबूल नहीं करने पर छोड़ दिया जाता था। इस पर मृतका की मां पुलिस से आरोपी की मिलीभगत होने का आरोप लगा चुकी थी।

 

पिता और पुत्र दोनों गिरफ्तार डीएनए टेस्ट होगा कंकाल का

जांच अधिकारी बृजेश यादव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सोनी साहू की हत्या कर दी गई है।

 इस पुख्ता जानकारी के बाद तीरथ से जब सघन पूछताछ हुई तो उसने पूरी कहानी बता दी और शनिवार की सुबह दफनाए हुए जगह पर खुदाई कर कंकाल बरामद किया है। 

इसकी डीएनए जांच भी होगी और मामला पुख्ता साक्ष्य के साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिता- पुत्र दोनों को गिरफ्तार किया गया है।


कलेक्टर दफ्तर के बाहर आत्मदाह करने तक की चेतावनी फिर भी नजरअंदाज

मृतका की मां ने बताया कि उसे पहले ही लगने लगा था कि बेटी की हत्या हुई है, लेकिन पुलिस वाले गुमसुदगी का मामला दर्ज कर कहते थे कि तुमने ही बेटी को गायब किया है। इसके बाद मैंने एसपी व कलेक्टर को आवेदन दिया था। बता दें कि उसने बेटी का पता नहीं चलने पर कलेक्टर दफ्तर के बाहर आत्मदाह करने तक की चेतावनी दी थी, लेकिन उसके आरोपों को नजरअंदाज किया जा रहा था।


कई अफसार बदल गए लेकिन खुलासा नहीं हुआ

इस घटना के बाद सूरजपुर जिले के तीन एसपी बदल गए, जिसमें राजेश कुकरेजा, भावना गुप्ता और राजेश अग्रवाल हैं, लेकिन घटना का खुलासा नहीं हुआ। इन तीनों अफसरों से मिलकर मृतका की मां ने बेटी का पता लगाने और हत्या की आशंका जताई थी। इस बीच दो थाना प्रभारी भी बदल गए, लेकिन 

अब इसका खुलासा हुआ है। हत्या के कुछ दिन बाद ही गांव में दबी जुबान में इसकी चर्चा होने लगी थी, लेकिन पुलिस तह तक नहीं जा रही थी। बताया जाता है कि वहां नव पदस्थ सब इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने सूक्ष्मता से जांच की। उनके पास इनपुट मिले, जो सटिक थे और मामला खुल गया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url