भारतीय खाद्य निगम में होगी 4710 पदों की भर्ती, 8वीं, 10वीं या ग्रेजुएशन पास कर सकेंगे आवेदन






भारतीय खाद्य निगम पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यह प्रक्रिया ग्रुप 2, ग्रुप 3 और ग्रुप 4 में विभिन्न पदों के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है।बोर्ड ने अभी तक नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन की तारीखों का खुलासा नहीं किया है। 


4710 पदों की भर्ती इस प्रकार होगी 

भारतीय खाद्य निगम द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने ग्रुप 2, ग्रुप 3 और ग्रुप 4 के माध्यम से 4710 पदों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके तहत ग्रुप 2 में 35 पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्रुप 3 में 2521 और ग्रुप 4 (चौकीदार) में 2154 पदों को भरा जाएगा।

योग्यता,सिलेक्शन प्रोसेस और कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं या ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
  • उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें।

उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए निगम की ऑफिशियल भर्ती पोर्टल recruitmentfci.in और ऑफिशियल वेबसाइटhttps://fci.gov.in/ चेक कर सकते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url