राजधानी के एक अकाउंटेंट ने अपने मालिक को दो करोड़ 12 लाख 69 हजार 342 रुपये का लगाया चूना, कंपनी के पैसे अपने, पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में कर दिए ट्रांसफर







राजधानी की एक फार्म के अकाउंटेंट ने अपने मालिक को तीन साल में दो करोड़ 12 लाख 69 हजार 342 रुपये की चपत लगाई है। कंपनी के पैसे अपने, पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। तेलीबांधा पुलिस ने आरोपित विकास सिंह परिहार के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित फरार है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित सुनील कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़ित की जोरा में एलएलपी फर्म नाम से कार्यालय है। उसकी फर्म कंस्ट्रक्शन का कार्य करती है। आरोपित विकास 2019 से फर्म में अकांटेंट का काम कर रहा था। एक जनवरी 2019 से 15 मई 2022 तक आरोपित ने फर्म के खाते में पैसे न डालकर अपने, पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में डाल दिए


ऐसे खुला राज 

पीड़ित सुनील का विश्वास जीतने के बाद विकास ने अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करना शुरू किया। जब दूसरे खातों में कंपनी के पैसे जाने लगे तब बैंक वालों ने सुनील को जानकारी दी कि जो रकम जमा की जा रही है वह फर्म के खाते में नहीं, बल्कि दूसरे बैंक के खातों में हो रही। इस पर सुनील ने पता किया तब पूरा मामला सामने आया। 


भनक लगते ही गायब 

इसकी भनक लगते ही विकास अपनी बड़ी मां का देहांत होने की जानकारी देते हुए नौ से 15 मई तक के लिए सतना जाने की बात कहकर निकल गया। फिर सुनील ने अन्य खातों में पैसे ट्रांसफर होने के संबंध में पूछताछ करने के लिए फर्म बुलाया तब से उसका मोबाइल बंद है

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url