विद्यार्थियों को मिलेगा गरम भोजन, लोक शिक्षण संचालक ने दिया आदेश, इस सत्र में









प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत इस साल रायपुर समेत प्रदेशभर के सभी जिलों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिड डे मील में गरम भोजन दिया जाएगा। पिछले साल कोरोना के प्रभाव के कारण ज्यादातर समय विद्यार्थियों राशन दिया गया था। राशन की राशि विद्यार्थियों के खाते में भेजी गई थी

लोक शिक्षण संचालक सुनील कुमार जैन ने लिखा पत्र

इस बार 16 जून को स्कूल खुलते ही गरम भोजन देने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक सुनील कुमार जैन ने सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि स्कूल खुलने से पहले लंबे समय से बंद किचन, भंडार आदि की सफाई कर लें। बर्तनों और तेल, मसाला समेत अन्य खाद्य सामग्रियों के डिब्बों को अच्छी तरह से धोकर फ्रेश सामग्री रखना है। जून का चावल उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से स्कूलों को वितरित किया जा चुका है


उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री और ताजी सब्जियों का ही उपयोग

भोजन के पहले विद्यार्थियों के साबुन से हाथ धोने के लिए उचित व्यवस्था की जानी है। संचालनकर्ता स्व सहायता समूहों के सदस्यों और रसोइयों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाना है। विद्यार्थियों को खाना पकाने, परोसने के दौरान रसोइयों को पूरे समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा। भोजन के लिए उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री और ताजी सब्जियों का ही उपयोग किया जाना है। खाना पकाने से पहले सब्जियों व अन्य सामग्री को अच्छी तरह से धोने के लिए सलाह दी गई है। स्कूलों में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url