phone pe cashback का झांसा देकर 90 हजार की धोखाधड़ी का शिकार हुई युवती, PhonePe यूजर्स हो जाएं सावधान, आप न करें ये गलती





बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र के बिरकोना में युवती को फोन पे पर कैश बैक का झांसा देकर 90 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवती ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है

लड़के ने कैश बैक का ऑफर दिया तो बात नहीं की लेकिन महिला के झांसे में आ गयी 

बिरकोना के गांजरपारा में रहने वाली सुषमा साहू निजी संस्थान में काम करती हैं। 31 मई की दोपहर उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें फोन पे पर कैश बैक मिलने की बात कही। इसके एकाउंट में लेने के लिए कहा। 

युवती ने पहली बार में फोन करने वाले को मना कर दिया। इसके बाद उन्हें दूसरी बार फोन आया तो युवती ने उसे रिसिव ही नहीं किया। बाद में नंबर बदल कर युवती के मोबाइल पर काल किया गया। इस बार एक महिला ने कैश बैक का आफर दिया। युवती ने उसकी बातों में आकर अपने मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कर लिया। 

इसके बाद उसने अपनी मां सरोजनी देवी के बैंक एकाउंट की जानकारी देकर मोबाइल पर आए ओटीपी को बता दिया। ओटीपी बताते ही उनकी मां के खाते से तीन बार में 90 हजार रुपये पार हो गए। युवती ने महिला के नंबर पर काल करके स्र्पये कटने की जानकारी दी। इस पर रात 12 बजे तक उनके रुपये वापस करने का झांसा दिया गया। रुपये वापस नहीं मिलने पर युवती ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है

अपनी मेहनत की कमाई को लोग लालच में गवा रहे 

इनाम और कैश बैक के लालच में आकर आए दिन लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। पुलिस और वित्तीय संस्थानों की ओर से लगातार इस संबंध में अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसके बाद भी आन लाइन धोखाधड़ी के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है। किसी भी अनजान को मोबाइल पर आए ओटीपी को देने मेहनत की कमाई गंवाने का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही मोबाइल से कई तरह के अपराध को भी अंजाम दिया जा रहा 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url