छत में सोये थे, सोने - चांदी के जेवर और नगद पार, चोरों पर लगाम नहीं, रोज हो रही चोरी

  





बिलासपुर मोपका में किराना दुकान संचालक अपने परिवार के साथ छत पर सो रही थी। इस बीच सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने किराना दुकान और मकान से सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम पार कर दिए। दुकान संचालक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है


छत में सोये थे 

मोपका के आवासपारा ठाकुर देव मंदिर के पास रहने वाली छेदिन बाई केंवट किराना दुकान चलाती हैं। शुक्रवार की रात 10 बजे वे खाना खाने के बाद छत पर सोने के लिए चली गईं। छत पर महिला अपनी मां पंचकुंवर, भतीजा ओम के साथ सो रही थी। शनिवार की सुबह पांच बजे पंच बाई घर का काम करने के लिए नीचे आई। 

इस दौरान मकान के दरवाजे का ताला टूटा था। उसने अपनी बेटी को आवाज देकर नीचे बुलाया। अंदर कमरे में जाने पर सारा सामान बिखरा हुआ था। किराना दुकान का भी दरवाजा खुला था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी में रखे सोने का हार, सोने का टाप्स, चांदी का करधन और नकदी रकम पार कर दिया था। महिला ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है


 लगाम नहीं चोरों पर, एसीसीयू पकड़ रही जुआ

संपत्ती संबंधी अपराध और चोरी रोकने के लिए के पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट का गठन किया गया है। गठन के बाद से कुछ एक मामलों को छोड़कर एसीसीयू की ओर से चोरी के मामलों में सफलता नहीं मिली है। इससे हटकर एसीसीयू ने जुआ और सट्टे पर ज्यादा ध्यान दिया है

बाइकों की चोरी होती है रोज 

जिले में रोज ही वाहनों की चोरी हो रही है। शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों, सरकारी कार्यालयों के साथ ही अस्पतालों की पार्किंग में रखे वाहनों को चोर निशाना बना रहे हैं। इसकी शिकायतों के बाद भी पुलिस चोरों का नहीं पकड़ पा रही है
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url