छत्तीसगढ़ के राजधानी में सामने आया मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, मंकीपॉक्स यह एक वायरल बीमारी है इसके लक्षण और बचाव देखे

 






दुनिया अभी भी कोरोना वायरस महामारी के संघर्ष से जूझ रही है। ऐसे में मंकीपॉक्स संक्रमण ने आकर पूरी दुनिया के सामने एक बड़ा संकट पैदा कर दिया है। यह बीमारी तेजी से कई देशों में फैल रही है। भारत सहित दुनियाभर में इसके मामले 16 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध केस सामने आया है।

छत्तीसगढ़ सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने इस मामले की पुष्टि की है कि रायपुर में एक बच्चे में मंकीपॉक्स का लक्षण दिखाई दिया है, जिसके बाद उसे मेकाहारा में भर्ती कर आइसोलेशन में रखा गया है। क्षेत्र में इस बच्चें के संक्रमित होने पर आसपास के बच्चों के भी सैंपल लिए गए है और कोविड जांच के लिए भेजे गए है।


तेज बुखार और फुंसियां
मंकीपॉक्स का प्रमुख लक्षण तेज बुखार, मांसपेशी में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, थकावट, गले में खराश, खांसी होती है। किसी भी उम्र वालों को बीमारी हो सकती है।


बचाव भी कोरोना जैसा
पीपीई किट और मास्क पहने बिना संक्रमित के पास न जाएं, यानी डिस्टेंसिंग जरूरी है। हाथ साफ रखें। बार-बार आंख-नाक, कान, चेहरे को न छुएं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url