CG में कोराेना का खतरा बढ़ाः रायपुर, जांजगीर चांपा और कांकेर में एक-एक मरीजों की मौत, 258 नए मरीज मिले







 छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के 258 नए मरीज मिले हैं। चार माह बाद एक दिन में सर्वाधिक तीन लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्वाधिक दुर्ग में 45, रायपुर में 40, बिलासपुर में 29, राजनांदगांव में 23, बेमेतरा में 20, जांजगीर चांपा में 10, बलौदाबाजार में 17 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। रायपुर, जांजगीर चांपा और कांकेर में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार

जिन मरीजों की मौत हुई वे पहले से अन्य बीमारी से पीड़ित थे। राज्य में 10 हजार से अधिक सैंपल जांच में  पाजिटिविटी दर 2.53 प्रतिशत है। महामारी नियंत्रण के संचालक  डाक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ने की आशंका बनी रहती है, इसलिए बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाकर चिकित्सक से संपर्क  करें। जिन्होंने कोविड का टीका और बूस्टर डोज लगवाई है, वे समय  रहते खुद को टीकाकृत कर  अपने और अपने परिवार को संक्रमण से बचाएं । इस मौसम में  सर्दी-खांसी आम है, ऐसी स्थिति में घबराने के बजाय जागरूक रहने की आवश्यकता है। ऐसे लोग, जिनमें सर्दी-खांसी या कोरोना के लक्षण हों वे तुरंत जांच कराएं। मास्क का प्रयोग करें और सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क रहें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url