प्रसव कराने आयी महिला कोरोना पॉसिटिव, पीपीई किट पहनकर किया नार्मल डिलिवरी, नवजात की रिपोर्ट








बिलासपुर में शुक्रवार की दोपहर प्रसव पीड़ा उठने पर महिला को मातृ-शिशु अस्पताल लाया गया। कोरोना टेस्ट करने पर महिला पाजिटिव निकली। ऐसे में गर्भ में पल रहे बच्चे पर खतरा बढ़ गया। डाक्टरों की टीम ने पूरी सुरक्षा के साथ प्रसव कराया। प्रसव के बाद नवजात की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। दोनों को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।


गनियारी निवासी कल्याणी साहू(32) शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर मातृ शिशु अस्पताल पहुंची। दर्द बढ़ने के कारण पर्ची काउंटर के पास ही लेट गईं। तब स्टाफ उन्हें वार्ड में ले गया। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए एंटीजन किट से उसकी कोरोना जांच हुई। महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव निकली। ऐसे में उन्हें तत्काल आपरेशन थियेटर ले जाया गया। तब तक शिशु का सिर बाहर आ चुका था।


नार्मल डिलिवरी कराई पीपीई किट पहनकर

स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर नार्मल डिलिवरी कराई। मां पाजिटिव होने के बाद भी शिशु निगेटव और स्वस्थ है। दोनों को मातृ-शिशु अस्पताल से जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है। मरीज के साथ उसके एक स्वजन को भी कोविड वार्ड में रहने के लिए प्राइवेट वार्ड दिया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि मां में कोविड के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। फिर भी सावधानी बरतते हुए उन्हें भर्ती किया गया हैं


स्वजन व डिलिवरी स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया 

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अनिल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य है। प्रसव के लिए पहुंची महिला, उनके स्वजन के अलावा प्रसव कराने वाले स्टाफ की भी कोरोना जांच की गई। सभी की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव है। मरीज को अभी कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां तीन कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। उनकी बेहतर तरीके से देखभाल की जा रही है।


21 नए कोरोना मरीज बढ़े

शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े है। स्वास्थ्य विभाग ने 21 नए मरीज मिलने की पुष्टि की है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। 

जिले अंतर्गत गोवर्धन बाड़ा तिलक नगर से 86 वर्षीय महिला, विनोबा नगर निवासी 42, 36 और 37 वर्षीय महिला, मुढ़पार निवासी 24 वर्षीय युवती, रिंग रोड दो निवासी 58 वर्षीय महिला, दयालबंद निवासी 22 वर्षीय युवती, नेहरू नगर निवासी 72 वर्षीय महिला |

ग्राम मुरलीडीह निवासी 25 वर्षीय युवक, सीपत निवासी 23 वर्षीय युवक, मस्तूरी निवासी 39 वर्षीय युवक, गनियारी निवासी 40 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक, तिफरा निवासी 26 वर्षीय युवक के साथ अन्य संक्रमित हुए हैं

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url