ट्रक की टक्कर से गाड़ी पलटी, जब घटनास्थल पर मालिक पहुंचा तो 1050 मुर्गियों में सिर्फ 28 मुर्गियां मिली

 







1050 मुर्गियों से भरी गाड़ी पलटी 

गोटुलमुण्डा चिखली मोड़ के पास मुख्य मार्ग राजहरा में ट्रक की टक्कर से 1050 मुर्गियों से भरी गाड़ी पलट गई। रविवार को हुई इस घटना में ड्राइवर, कंडक्टर घायल हो गए। जिन्हें दल्ली के निजी अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया। 


1050 मुर्गियों में सिर्फ 28 मुर्गियां मिली

जब घटनास्थल पर मालिक पहुंचा तो सिर्फ 28 मुर्गियां मिली। बाकी को राहगीर ले गए। रिलायंस टूर एण्ड ट्रेवल्स कंपनी के मालिक कौरिनभाठा राजनांदगांव निवासी कादिर मलनस ने बताया कि टाटा वाहन से चालक हेमंत रावटे को चिखली डौंडी भेजा था। जिन्होंने मुझे रविवार को सुबह सुबह 6.30 बजे फोन पर बताया कि कंडक्टर शिवा के साथ ग्राम चिखली मुर्गी लेने गया था। 

लगभग 1050 मुर्गियों को भरकर राजनांदगांव आ रहा था तभी गोटुलमुण्डा के पहले चिखली मोड़ राजहरा रोड में दल्लीराजहरा से कच्चे की ओर जा रहे ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे ड्राइवर व कंडक्टर को चोट लगी है। इलाज कराने शहीद अस्पताल गए थे। इस हादसे में हेमंत के हाथ, पैर और शिवा के सिर व पैर में चोट लगी है। दोनों घायलों को रायपुर रेफर किया गया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url