मोबाइल से कनेक्ट था ब्लूटूथ इयरफोन घर के भीतर गाज की चपेट में आया युवक

मोबाइल से कनेक्ट था ब्लूटूथ इयरफोन घर के भीतर गाज की चपेट में आया युवक







व्यक्ति के गाज से मौत 

 कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिरांग में बुधवार की शाम को गाज की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक घर के भीतर ही गाज की चपेट में आ गया, जबकि परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं। पुलिस ने शुरुआत जांच में पाया है कि युवक ने अपने मोबाइल फोन से ब्लूटूथ इयरफोन कनेक्ट कर रखा था। 

मोबाइल भले ही उससे दूर था पर ब्लूटूथ की वजह से वह गाज की चपेट में गया होगा, क्योंकि आम तौर पर घर के भीतर गाज बैठे व्यक्ति के गाज से मौत की घटनाएं नहीं होती है। पुलिस के अनुसार ग्राम गिरांग प्रताप स्कूल मोड़ निवासी अनिरुद्ध टोप्पो 35 वर्ष की गाज की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बुधवार शाम 6.30 बजे की है। 

अनिरुद्ध खेत या पेड़ के नीचे बल्कि अपने घर पर था। बताया जाता है कि अनिरुद्ध ने मोबाइल फोन को चार्ज में लगा रखा था,जब गर्जना हुई होने लगी तो वह मोबाइल को चार्जिंग से निकाल रहा था।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url