15,000 Rupees Under में 10 5G Smartphone बेहतरीन Features and Design के साथ...

Smartphone 5G - भारत में सबसे ज़्यादा लोग वो हैं जो किफ़ायती स्मार्टफोनों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब यही लोग किफायती के साथ एक 5G फ़ोन भी ढूंढेंगे। भारत में सरकार द्वारा 5G ऑक्शन यानि नीलामी शुरू हो चुकी है और सितम्बर 2022 से कुछ शहरों या जगहों पर 5G नेटवर्क चालू भी होगा। मोबाइल कंपनियां भी इस केटेगरी में पहले से काफी बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं। इस समय भारत में 15,000 तक की कीमत में कुछ 5G स्मार्टफोन उपलब्ध भी हैं और जल्दी ही आने वाले महीनों में इनकी संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी भी होगी। पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले इस साल इस कीमत में लॉन्च हुए फोनों में पहले से काफी बेहतर फ़ीचर देखने को मिलते हैं, जिनमें से एक 5G सपोर्ट भी है।

हमने यहां 15,000 की रेंज में 5G स्मार्टफोन की एक सूची तैयार की है

1.Realme 9 5G

2.Poco M4 5G

3.Poco M3 Pro 5G 

4.Poco M4 Pro 5G

5. Motorola Moto G51 5G

6.Galaxy M13 5G

7.Oppo A53s 5G

8.Redmi T10 5G

9. Infinix Note 12 5G

10. Sumsang Galaxy M33 5G



1.Realme 9 5G - 15,000 के बजट में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। फ़ोन में पावरफुल Dimensity 810 6nm प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2+2 MP के ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस और मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फ़ोन में 5000mAh बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है।

 


डिस्प्ले- 6.5 इंच FHD+ 90Hz डिस्प्ले
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 810 चिपसेट
रैम- 4GB/ 6GB
स्टोरेज- 64GB/ 128GB
फ्रंट कैमरा- 16MP
रियर कैमरा – 48MP + 2MP + 2MP
बैटरी- 5000mAh

कीमत- 4+64 GB – 14,999 रूपए | 6+128GB – 17,499 रूपए।


2.Poco M4 5G -  में भी Dimensity 700 चिपसेट के साथ 6.58-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है। कीमत के अनुसार इसमें भी आपको अच्छी परफॉरमेंस मिल ही जाती है। फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा नौच में फिट किया हुआ है।






डिस्प्ले- 6.58- इंच फुल एचडी+ 90Hz LCD डिस्प्ले
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 700 7nm चिपसेट
रैम- 4GB / 6GB
स्टोरेज- 64GB / 128GB UFS 2.2 स्टोरेज
फ्रंट कैमरा- 8MP
रियर कैमरा – 50MP+ 2MP
बैटरी- 5000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग
कीमतें – 4GB+64GB- 12,999 रूपए | 6GB+128GB – 14,999 रूपए


3.Poco M3 Pro 5G Poco M4 Pro का प्रेडेसर Poco M3 Pro भी Dimensity 700 चिपसेट के साथ ही आता है। ये पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ है और लगभग वैसे ही फीचरों के साथ 15,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन में से एक है। इसमें भी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले, UFS 2.2 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी जैसे फ़ीचर हैं।








  • डिस्प्ले- 6.5 इंच फुल एचडी+ 90Hz LCD डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट
  • रैम- 4GB / 6GB RAM
  • स्टोरेज- 64GB / 128GB UFS 2.2
  • फ्रंट कैमरा- 48MP+2MP+2MP
  • रियर कैमरा – 8MP
  • बैटरी- 5000mAh
  • कीमतें- 4GB+64GB- 14,499 रूपए | 6GB+128GB – 16,190 रूपए

4.Poco M4 Pro 5G - Poco M4 Pro 5G भी हमारी बेस्ट 5G स्मार्टफोन अंडर 15,000 की लिस्ट में शामिल है। इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। सामने स्क्रीन पर बीचों-बीच 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा है। Poco M4 Pro में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग भी है, जो इस कीमत पर एक अच्छा फ़ीचर है। ये स्मार्टफोन भी Dimensity 810 चिपसेट के साथ अच्छी परफॉरमेंस देता है। इसका 64GB मॉडल इसी कीमत में उपलब्ध है।





डिस्प्ले-  6.6-इंच FHD+ एलसीडी डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 810 चिपसेट
रैम- 4GB/ 6GB / 8GB
स्टोरेज- 64GB/ 128GB / 256GB
फ्रंट कैमरा- 16MP
रियर कैमरा – 50MP+8MP
बैटरी- 5000mAh, 33W चार्जिंग
कीमत- 4+64 GB – 14,999 रूपए | 6+128GB – 16,499 रूपए | 8+256GB – 17,999 रूपए।


5.Motorola Moto G51 5G -  Moto G51 भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 480+ चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें बड़ी 6.8-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें मुख्य कैमरा 50 MP का है, जिसके साथ दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस व डेप्थ कैमरा और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। इसके अलावा 13MP का सेल्फी सेंसर, 5000mAh बैटरी, Android 12 और 20W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर भी इसका हिस्सा हैं।





डिस्प्ले- 6.8-इंच फुल एचडी+ 120Hz LCD डिस्प्ले
प्रोसेसर- ओक्टा कोर Snapdragon 480+ चिपसेट
रैम- 4GB RAM
स्टोरेज- 64GB / 128GB UFS 2.2
फ्रंट कैमरा- 50MP+8MP+2MP
रियर कैमरा – 13MP
बैटरी- 5000mAh, 20W चार्जिंग
कीमतें- 4GB+64GB- 14,999 रूपए।


6.Galaxy M13 5G - Samsung Galaxy M13 5G भी जुलाई 2022 में ही लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन में भी Dimensity 700 चिपसेट ही है, जो इस रेंज के कई 5G स्मार्टफोनों में मौजूद है। हालांकि अगर आपको Samsung ब्रैंड का ही फ़ोन चाहिए, तो इस बजट में बेस्ट 5G स्मार्टफोन की सूची में यही एक फ़ोन है।







डिस्प्ले- 6.5 इंच HD+ LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 700 7nm चिपसेट
रैम- 4GB / 6GB
स्टोरेज- 64GB / 128GB UFS 2.2 स्टोरेज
फ्रंट कैमरा- 5MP
रियर कैमरा – 50MP+ 2MP
बैटरी- 5000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग
कीमतें – 4GB+64GB- 13,999 रूपए | 6+128GB – 15,999 रूपए |


7.Oppo A53s 5G - Oppo A53s 5G भी एक अच्छा 5G फ़ोन है जिसे आप इस कीमत में खरीदने पर विचार कर सकते हैं। फ़ोन में HD+ डिस्प्ले है, लेकिन यहां हाई रिफ्रेश रेट नहीं मिलता है। इसके अलावा 13MP मुख्य कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP सेंसर दिए गए हैं। हालांकि फ़ोन में MediaTek Dimensity 700 7nm चिपसेट है, जिसकी परफॉरमेंस आपको निराश नहीं करेगी।









डिस्प्ले-
 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 700 7nm प्रोसेसर
रैम- 6GB / 8GB
स्टोरेज- 128GB UFS 2.1
फ्रंट कैमरा- 8MP
रियर कैमरा – 13MP+ 2MP+ 2MP
बैटरी- 5000mAh बैटरी
कीमतें – 4GB+64GB – 15,990 रूपए।


8.Redmi T10 5G - Redmi Note 10T भी इस रेंज में एक अच्छा फ़ोन है जिसे आप चुन सकते हैं। इसमें एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। सामने आप 8MP के कैमरे से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। पिछली तरफ 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों का विकल्प है। लेकिन इस कीमत पर भी इसमें आपको 5G सपोर्ट दिया गया है।







डिस्प्ले- 6.5 इंच फुल एचडी+ 90Hz LCD डिस्प्ले
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 700 7nm चिपसेट
रैम- 4GB / 6GB
स्टोरेज- 64GB / 128GB UFS 2.2 स्टोरेज
फ्रंट कैमरा- 8MP
रियर कैमरा – 48MP+ 2MP+ 2MP
बैटरी- 5000mAh
कीमतें – 4GB+64GB- 12,999 रूपए | 6GB+128GB – 14,999 रूपए।


9. Infinix Note 12 5G - Infinix Note 12 5G अभी अभी भारत में लॉन्च हुआ है और ये ओक्टा कोर Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है। लेकिन इस रेंज में ये एक ही 5G फ़ोन है जो AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, लेकिन इसमें रिफ्रेश रेट केवल 60Hz ही है। फ़ोन में 50+2 MP के ड्यूल रियर कैमरे और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। ये केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है।








डिस्प्ले- 6.7- इंच फुल एचडी+ 60Hz AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 810 6nm चिपसेट
रैम- 6GB
स्टोरेज- 64GB UFS 2.2 स्टोरेज
फ्रंट कैमरा- 16MP
रियर कैमरा – 50MP+ 2MP
बैटरी- 5000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग
कीमतें – 6GB+64GB- 14,999 रूपए |


10. Sumsang Galaxy M33 5G -   अभी अभी भारत में लॉन्च हुआ है और ये ओक्टा कोर 2.4GHz 5nm  प्रोसेसर पर काम करता है। लेकिन इस रेंज में ये एक ही 5G फ़ोन है जो FHD+Display स्क्रीन के साथ आता है, लेकिन इसमें रिफ्रेश रेट केवल 120Hz ही है। फ़ोन में 50+2 MP के ड्यूल रियर कैमरे और 25W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हैं।




रेम ‎6 GB
प्रोडक्ट की माप - ‎0.9 x 16.5 x 7.7 cm; 215 ग्राम
बैटरी ‎1 Lithium ion बैटरियों की आवश्यकता है. (शामिल)
प्रोडक्ट का मॉडल नंबर - ‎SM-M336BZNPINS
कनेक्टिविटी प्रौद्योगिकी - Wi-Fi, USB Type C, Bluetooth 5.1
GPS ‎True
मुख्य विशेषताएं - ‎रैम प्लस, वॉयस फोकस, पावर कूल टेक्नोलॉजी
प्रदर्शन तकनीक- ‎LCD

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url