एक युवक अपनी पत्नी के लिए टॉवर पर चढ़ा Viral Video देखे, ससुराल वालों ने भेजने से इनकार किया तो बना '' शोले ''फिल्म का वीरू...






 बॉलीवुड फिल्म 'शोले' की तर्ज पर भिलाई के गनियारी में एक युवक टॉवर पर चढ़ गया. युवक को उतारने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. दर असल, युवक अपनी पत्नी को लेने पहुंचा था, लेकिन उसके ससुर ने अपनी बेटी को जाने नहीं दिया. इसके बाद युवक 75 फीट ऊंचे टॉवर पर लगभग 70 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया था. पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत ग्राम गनियारी का है, जहां एक युवक के हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची भिलाई तीन थाने की पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.



पत्नी गई मायके तो पति पहुंच गया ससुराल -

युवक का नाम होरीलाल पारधी है. होरीलाल यहां पर शोले फिल्म के मशहूर एक्टर धर्मेन्द्र बन गया. गांव में चढ़ने के लिए उसे टंकी नहीं मिली तो वह टॉवर पर चढ़ गया. होरीलाल पारधी देवगांव खरोरा रायपुर का रहने वाला है. उसकी शादी ग्राम गनियारी में हुई थी. उसकी पत्नी मायके पहुंची थी और होरीलाल अपनी पत्नी को लेने पहुंचा लेकिन उसके ससुर ने अपनी बेटी को भेजने से इनकार कर दिया. फिर क्या था होरीलाल पर धर्मेन्द्र का भूत सवार हो गया और शोले फिल्म का वीरू बन गया. गनियारी से गुजरने वाले हाईटेंशन तार के टॉवर पर चढ़ गया

भेजने से इनकार किया ससुराल वालों ने तो चढ़ गया टॉवर पर-

सूचना मिली तो पुरानी भिलाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काफी समझाइश दी. इसके बाद भी वह नहीं उतरा तो पुलिस ने होरीलाल को आश्वस्त किया कि उसकी पत्नी को वापस भेजेगा, इसके बाद होरीलाल नीचे उतरा. टॉवर से उतरने के बाद भिलाई तीन की पुलिस होरीलाल को अपने साथ थाने लेकर गई. वहीं, इस मामले में ससुराल पक्ष को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया. फिलहाल, यह नहीं पता चला है कि होरीलाल का ससुर अपनी बेटी को क्यों नहीं भेज रहा था

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url