एपल ने Apple iPhone 14 Series लॉन्च करके कर दिया बड़ा धमाका, इन फीचर्स के साथ कीमत मात्र 63000 रुपए...

 







Apple iPhone 14 Series

एपल ने इस साल का सबसे बड़ा धमाका करते हुए न्यू आईफोन iPhone 14 लॉन्च कर दिया है. आईफोन 14 सीरीज Apple iPhone 14 Series का लॉन्च ईवेंट कंपनी के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वाटर में हुआ और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई. कंपनी ने आईफोन 14 के 4 वैरिएंट पेश किए हैं|  

  • पहला: iPhone 14
  • दूसरा: iPhone 14 Max
  • तीसरा: iPhone 14 Pro
  • चौथा: iPhone 14 Plus

iPhone14 सीरीज की कीमत

  • iPhone 14-  799 डॉलर (लगभग 63000 रुपए)
  • iPhone 14 Plus - 899 डॉलर (लगभग 71000 रुपए)
  • iPhone 14 Pro - 999 डॉलर (लगभग 79000 रुपए)
  • iPhone 14 Max - शुरूआती कीमत 1099 डॉलर (लगभग 87000 रुपए)


iPhone 14 सीरीज में नया मॉडल iPhone 14 Plus पेश

Tim Cook ने iPhone 14 सीरीज में iPhone 14 Plus पेश किया, जो बिल्कुल नया मॉडल है, मिनी मॉडल की जगह इस मॉडल को पेश किया गया है. iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, लेकिन नॉच वहीं है और हां, Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus में A15 बायोनिक चिपसेट है. Apple इस बार iPhone 14 सीरीज में 5-कोर GPU ला रहा है|





  • आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस US मॉडल में कोई सिम ट्रे नहीं दी गई है. हो सकता है कि भारतीय मॉडल में टिम ट्रे देखने को मिले.
  • आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए है.
  • आईफोन 14 Pro मॉडल्स के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल रहा है.
  • आईफोन 14 Pro में प्राइमरी कैमरा अब 48MP का है.
  • आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 1TB तक की स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं


नई वॉच भी लॉन्च:-  एपल ने इस ईवेंट में iPhone 14 सीरीज के साथ नई Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 भी लॉन्च किए हैं. 

मिनी मॉडल इस बार नहीं आया:- इस बार लाइनअप में Mini मॉडल को शामिल नहीं किया जाएगा. ये बात सच साबित हुई. इस बार iPhone 14 मिनी नहीं है. 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url