Janjgir Champa Naila Durga Utsav: दुर्गा मां की 35 फीट ऊंची हीरे मोती से जड़ित प्रतिमा बना मुख्य आकर्षण का केंद्र, दर्शन करने आ रहे लाखों लोग


Janjgir Champa Naila Durga Utsav






छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में इस साल धूमधाम से दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है. नैला दुर्गा उत्सव समिति ने दुर्गा पंडाल को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तरह तैयार किया है. दुर्गा पंडाल की ऊंचाई 110 फीट रखी गई है. नैला दुर्गा पंडाल को छत्तीसगढ़ में सबसे ऊंचा बताया जा रहा है| 

मुख्य आकर्षण का केंद्र दुर्गा मां के लिए बनाए गए स्वर्ण कमल और चांदी की छत्र है. माता की 35 फीट ऊंची प्रतिमा मिट्टी से तैयार की गई है. दुर्गा मां की प्रतिमा हीरे मोती और रत्नों से जड़ित होगी. नैला दुर्गा उत्सव समिति ने करीब 2 करोड़ रुपए खर्च कर भव्य तैयारी की है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से दुर्गा उत्सव फीका था|


स्वर्ण कमल और चांदी की छत्र 4 किलो सोने से तैयार 

कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बाद प्रशासन ने पाबंदी हटा ली है. 1981 से चली आ रही परंपरा को यादगार बनाने के लिए दुर्गा उत्सव समिति ने विशाल पंडाल तैयार किया है. हर साल पंचमी को दुर्गा मां विराजमान होती है लेकिन इस बार तृत्या पर दुर्गा मां नैला आ रही है. दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश पालीवाल ने बताया कि 4 किलो सोने से तैयार स्वर्ण कमल पर माता विराजमान होंगी. इसके अलावा सिर पर बनाई गई चांदी की छत्र का व्यास करीब 20 फीट और 40 फीट व्यास वाला कमल फूल बनाया गया है


अक्षरधाम की तर्ज पर स्वागत द्वार

कुल मिलाकर दुर्गा उत्सव को भव्य बनाने के लिए करीब 2 करोड़ रुपए खर्च हो रहा है. हमारी समिति 1981 से हर साल दुर्गा उत्सव मनाती है. मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ इस बार भगवान शिव का पूरा परिवार नजर आएगा. गणेश, कार्तिकेय, माता पार्वती और भोलेनाथ की 10-10 फीट ऊंची मूर्ति तैयार की गई है. इसके अलावा डोम वाले पंडाल में आकर्षक लाइटिंग की गई है. 

राजेश पालीवाल के मुताबिक हर साल खास थीम पर दुर्गा उत्सव मनाया जाता है. इस बार दिल्ली के अक्षरधाम की तर्ज पर स्वागत द्वार बनाया गया है. कोलकाता की बजाय इस बार राज्य के स्थानीय कारीगरों ने प्रतिमा किया है. हालांकि स्वर्णकमल और चांदी की छत्र के लिए बंगाल से कारीगर बुलाए गए हैं. 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url