डोंगरगढ़ जाने वाले नवरात्रि दर्शनार्थियों के लिए रूट तय, चेक कर लें जानें से पहले वरना फंस जाएंगे आप







 डोंगरगढ़

 नवरात्र पर्व पर मेले में यातायात व्यवस्था तथा दर्शनार्थियों के लिए नए मार्ग के आदेश प्रशासन ने जारी कर दिए है। कल से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्र पर्व के सफल संचालन एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने ट्रेफिक व्यवस्था तथा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मार्ग निर्धारण के आदेश जारी किए है।

इस दौरान प्रशासन ने शहर के गणमान्य तथा जनप्रतिनिधियों से चर्चा की तथा यातायात व्यवस्था एवं स्थानीय तथा बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए मार्ग व्यवस्था पर सुझाव लिए। पार्किंग तथा असमाजिक तत्वों द्वारा दुकानों से अवैध वसूली की शिकायत तुरंत थाने में करने की बात कही।


डोंगरगढ़ आने - जाने के लिए मार्ग 

प्रशासन ने मार्ग को लेकर आदेश में डोगरगढ़ से राजनांदगांव जाने के लिए चिचोला रोड में गाजमर्रा, राजकट्टा, चंद्रगिरी, गुरूद्वारा पर्किंग चौक से कुरुभांट मुरमुंदा चौक, पटपर, उरईडबरी, तुमड़ीबोड होते हुए राजनादगांव दुर्ग- रायपुर पहुंचा जायेगा। 

उसी तरह राजनांदगांव से डोगरगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए -तुमड़ीबोड-मुरमुदा चौक, बधियाटोला नरेन्द्र सॉ मिल, रेल्वे पटरी होते हुये नीचे मंदिर- हॉस्पीटल रोड-गौ-शाला पार्किंग होते हुए डोगरगढ पहुंचेंगे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url