अपने 6 माह के बेटी और 2 साल के बेटे साथ महिला ने कुए में कूदकर दी जान, पुलिस की पूछताछ - ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति

 






कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना ग्राम मांगामार की है। मां और तीनों बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची दीपका थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए हैं और जांच में जुट गई है।


ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति 

पुलिस ने बताया कि, महिला गिरजा बाई की मानसिक स्थिति 3-4 महीनों से ठीक नहीं थी। सोमनाथ की पत्नी गिरिजा बाई (26 वर्ष) रात में अपनी 6 महीने की बेटी सानिया और 2 साल के बेटे सिद्धांत उर्फ सिद्धू के साथ सोई। 

परिवार के बाकी सदस्य भी सो गए, लेकिन देर रात गिरिजा उठी और दोनों बच्चों को लेकर पड़ोसी के कुएं के पास चली गई। पहले उसने अपने दोनों बच्चों को कुएं में फेंका और बाद में खुद भी कुएं में छलांग लगा दी।


कुएं में मिली तीनों की लाश

सुबह जब परिजनों ने दोनों बच्चों और उनकी मां को नहीं देखा, तो उन्हें ढूंढना शुरू किया। काफी ढूंढने पर तीनों की लाश कुएं में मिली। पति सोमनाथ ने कहा कि उसे पता नहीं चला कि रात में किस वक्त उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर निकली। 

उसने बताया कि रात में सबने साथ ही खाना खाया था। उसने कहा कि पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, उसे खुद समझ नहीं आ रहा, क्योंकि दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद भी नहीं हुआ था। इधर कुएं में लाश देखकर गांव में हल्ला मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई

पति किसी निजी कंपनी में काम करता है। फिलहाल तीनों की लाश निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले को संदिग्ध मानते हुए 174 सीआरपीसी के तहत पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url