Flipkart Big Diwali Sale Today Start - 11 Octuber, Smartphone 5G, Electronics, Beauty, Food and Toys को SBI, UPI or Paytm के जरिये शॉपिंग पर भारी छूट....
Flipkart Big Diwali Sale- 11 Octuber यानि आज से Big Diwali sale 2022 शुरु हो गया है Flipkart की इस सेल में मोबाइल फोन्स पर बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है, ई-कॉमर्स कंपनी की ये सेल 11 Octuber से 16 Octuber तक चलेगी, इस सेल के दौरान आप Apple iPhone 13 को भी बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं|
(Flipkart Big Diwali Sale 2022) फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल की एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के मुताबिक SBI यूजर्स को सेल में 10 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा। PAYTM व UPI लेनदेन पर भी 10 फीसद इंस्टैंट कैशबैक ऑफर किया जाएगा। Smartphone 5G पर भारी छूट |
Flipkart की तरफ से ‘First Come First Serve’ डील ऑफर की जा रही है। इस सेल में रोजाना रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है
Flipkart ने टीज किया है कि सेल में Electronics पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया। टीवी और होम अप्लाइंसेस पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी। साथ ही फैशन सेक्शन में 60 से लेकर 80 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। इसके अलावा, अगर आप ब्यूटी, फूड और टॉय की खरीदारी सेल में करेंगे, तो आपको 99 रुपये की शुरुआती कीमत में प्रोडक्ट्स मिलेंगे
Flipkart Big Diwali Sale 2022 के Shoping में विशेष Offers के जानकारी के लिए इस Group Join में करे Offers
Teligram group Link..
https://t.me/Bestshopingsale