Urfi Javed New Bold Look :- Bra पहनकर Weekend Enjoy करने पहुंची Party में, viral video में Urfi Javed...
Urfi Javed New Bold Look:- Urfi Javed के फैशन सेंस को देख लोगों का सिर ही चकरा जाता है. कभी वो ब्लेड से बनी ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आ जाती हैं तो कभी बदन पर बोरा लपेटकर आ जाती हैं. लेकिन इस बार वीकेंड आते ही उर्फी देर रात पार्टी करने पहुंच गई|
इस पार्टी का इन साइड वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही आया तो एक्ट्रेस का लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस बार एक्ट्रेस पार्टी करने के लिए सिर्फ ब्रा पहनकर वीकेंड एन्जॉय करने पहुंच गईं. Urfi के बोल्ड लुक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|
ब्लैक प्रिंट की ब्रा पहनकर पहुंचीं डिस्क
Urfi Javed का ये लेटेस्ट वीडियो डिस्क के अंदर का है. इस वीडियो में उर्फी के साथ एक और महिला नजर आ रही हैं. ये महिला भी ब्लैक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है. वहीं उर्फी की बात करें तो एक्ट्रेस ने व्हाइट बेस में ब्लैक प्रिंट की ब्रा पहनी है और उसके बाद सिर्फ बदन ढकने के लिए नीचे की ओर नाम का छोटा सा कपड़ा लपेट रखा है.इस वीडियो में Urfi Javed कैमरे के सामने झूमती हुई दिखाई दे रही हैं. बैकग्राउंड में लाउड म्यूजिक बज रहा है और उर्फी अपनी दोस्त के साथ इस म्यूजिक पर बदन को थिरकाती हुई नजर आ रही हैं.
आधे बदन को अपने हाथ से ढका
इससे पहले Urfi Javed ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो पोस्ट किया था. वायरल वीडियो में उर्फी ने एक ब्लैक बैलून स्टाइल क्रॉप टॉप पहना था जिसका एक हिस्सा गायब था. उर्फी ने अपने आधे बदन को अपने हाथ से ढका हुआ था. न्यूड मेकअप, मिनिमल जूलरी और साइट पार्टेड पोनीटेल के साथ अपने लुक को पूरा किया.