WhatsApp's Server Down से लाखों यूजर्स हुए प्रभावित, Meta Company के प्रवक्ता ने जारी किया बयान
WhatsApp यूजर्स के लिए आज एक बड़ी परेशानी आ गई थी क्योंकि WhatsApp कुछ देर से नहीं चल रहा था। न तो यूजर्स मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे। WhatsApp का हुआ सर्वर डाउन लाखों यूजर्स प्रभावित नहीं जा रहे मैसेज|
WhatsApp Outage: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल लोग टेक्सट भेजने के लिए करते हैं। हालांकि, यह सिर्फ मैसेजिंग का ही जरिया नहीं रह गया है। बल्कि इससे लोग कॉलिंग, पेमेंट जैसे काम भी कर सकते हैं। लेकिन यूजर्स के लिए आज एक बड़ी परेशानी आ गई थी क्योंकि WhatsApp कुछ देर से नहीं चल रहा था। न तो यूजर्स मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे। हम भी पिछले कुछ समय से WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे और इसेस पर्सनल चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट दोनों को प्रभावित हो रही थी।
भारत में दोपहर 12.30 से यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल, व्हाट्सएप के चैट और ग्रुप चैट में ये डाउन देखने मिल रहा था। यूजर्स को व्हाट्सएप पर स्टेटस देखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप चैट में मैसेज करने में समस्या देखने मिल रही थी और इसके बाद नॉर्मल चैट से भी यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे थे। मेटा ने भी इसकी पुष्टि की थी।
Meta Company के प्रवक्ता ने भी व्हाट्सएप ठप होने को लेकर बयान जारी किया थी। उन्होंने कहा था कि हमें पता है कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने ऑफिशियली घोषणा की थी कि 25 अक्तूबर से व्हाट्सएप कई स्मार्टफोन में अपना सपोर्ट बंद कर देगा। इन फोन में Apple जैसी बड़ी कंपनी भी शामिल हैं। इसके बाद व्हाट्सएप पर ये डाउन देखने मिल रहा है।