Indian Army के 16 जवानों की मौत; उत्तरी सिक्किम के जेमा में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हादसा, घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला
16 soldiers of the Indian Army died Truck accident in North Sikkim's
उत्तरी सिक्किम के जेमा में आज सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले में शामिल था. काफिला चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था. जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर खड़ी ढलान पर फिसल गया
हादसे के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया. हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों की मौत हो गई.भारतीय सेना की ओर से मृत जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना में जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौच से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है.'' सिंह ने कहा कि, ''शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.''