India Vs New Zealand 2023 Match In Raipur रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच होगा, रायपुर में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम मैच खेलते नजर

 

India Vs New Zealand 2023 Match In Raipur रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच होगा, रायपुर में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम मैच खेलते नजर






India Vs New Zealand 2023 Match In Raipur

India Vs New Zealand 2023 Match In Raipur रायपुर में शनिवार को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच होगा। इसकी टिकटें नहीं मिल रही हैं। India VS New Zealand Cricket Match Ticket Booking Online चंद हजार लोग ही ऑनलाइन टिकट खरीद पाए, पूरा शहर एक दूसरे से यही पूछ रहा है - भाई टिकट है क्या ? शुक्रवार को पूरे दिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मैदान के बाहर टिकटें ब्लैक में बेंची गईं। Raipur Cricket Stadium 500 से 1 हजार वाली टिकटें 4200 से लेकर 6500 रुपए तक बेची गईं। टिकट दलाल के कैमरे में कैद हुए। जहां शहर के लोगों को एक-एक टिकट के लिए परेशान होना पड़ रहा है, दलाल ये कहते दिखाई दिए कि कितनी टिकटें चाहिए बतओ, मिल जाएगी।


Cricket Stadium In Raipur

Cricket Match In Raipur इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए 18 जनवरी को शाम 4 बजे ऑनलाइन टिकटांे की बिक्री दोबारा हुई थी। मगर कुछ ही मिनट में टिकटें सोल्ड आउट हो गईं। India Vs New Zealand इतने बड़े आयोजन में कोई भी टिकट ऑफलाइन नहीं बेची गई। बहुत से दर्शक ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन टिकट को लेकर जागरुक नहीं रहे। चर्चा है कि जानबूझकर टिकटों का शॉर्टेज दिखाकर ब्लैक में टिकटों को बेचकर मुनाफाखोरी हो रही है।India Vs New Zealand 2023 Match In Raipur प्रदेश क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी ये बात नहीं बता पा रहे कि कितनी टिकटें ऑनलाइन बिकीं। Raipur Cricket Stadium मैदान की क्षमता 45 हजार से अधिक है।


Nternational Cricket Match In Raipur

Nternational Cricket Match In Raipur रायपुर में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम मैच खेलते नजर आएगी। विराट कोहली छक्के लगाएंगे और रोहित शर्मा चौका। राजधानी के वीर नारायण सिंह स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किया जा रहा है। Ind Vs Nz Match In Raipur प्रदेश के क्रिकेट इतिहास में पहली बार BCCI ने प्रदेश काे एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी सौंपी है। ये मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बीच होना है।


अभी इस तरह के मैच की मेजबानी कर चुका है रायपुर

  • वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ने 2013 में IPL के दो मैच की मेजबानी की थी। 2014 में यहां टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच हुए। 
  • 2015 में दूसरी बार IPL खेला गया। 
  • 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच खेले जाते रहे हैं। पिछले दो साल से यहां रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के मैच भी आयोजित हो रहे हैं।

India Vs New Zealand 2023 Match In Raipur
  • Nternational Cricket Match In Raipur
  • India Vs New Zealand
  • Cricket Match Raipur
  • Raipur Cricket Match
  • Cricket Stadium In Raipur
  • India Vs New Zealand 2023 Match In Raipur
  • Ind Vs Nz Match In Raipur
  • Ind Vs Nz
  • India Vs New Zealand 2023
  • Cricket Match In Raipur
  • India Vs Newzealand
  • Raipur Cricket Stadium
  • Ind Vs Nz Match In Cg

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url